पाली : जेल से छूटने के 12वें दिन ही गैंग बना करने लगा चेन स्नैचिंग, तीन बदमाश गिरफ्तार

By: Ankur Fri, 05 Mar 2021 11:49:48

पाली : जेल से छूटने के 12वें दिन ही गैंग बना करने लगा चेन स्नैचिंग, तीन बदमाश गिरफ्तार

जिले में बढ़ते अपराध आमजन की व्यथा का कारण बनते जा रहे हैं। खासतौर से राह चलती महिलाओं से लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातें ज्यादा हो रही हैं। पुलिस ने कारवाई करते हुए गुरुवार काे चेन स्नैचिंग गिराेह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। वारदात का मुख्य आराेपी पूनमचंद उर्फ पीयूष भाटी जाेधपुर शहर में चेन स्नैचिंग की 11 वारदाताें काे अंजाम दे चुका है। एक साल जेल में रहने के बाद 2 फरवरी काे ही पूनमचंद जमानत पर जेल से रिहा हुआ। जेल से छूटते ही उसने जाेधपुर शहर व आस पास के शहराें में स्नैचिंग की नई गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दिया। आराेपियाें से पूछताछ में जाेधपुर संभाग की चेन स्नैचिंग की और भी वारदात खुलने की संभावना है।

गिरफ्तार तीनाें आराेपी जाेधपुर के रहने वाले हैं, जाे वारदात के लिए पाली आते थे। मकसद पूरा हाेते ही वापस जाेधपुर के लिए निकल जाते। पुलिस की आंखाें में धूल झाेंकने के लिए बिना नंबर की बाइक पर दाे आराेपी आते थे। जब वापस जाते तब उनके साथ तीसरा साथी उनके साथ हाे जाता। जिसे वह हाइवे स्थित ढाबे या हाेटल पर बिठाकर जाते।

एसपी कालूराम रावत ने बताया कि मुख्य आराेपी जाेधपुर के देचू हाल सूंथला स्थित काेठारी अस्पताल के निकट निवासी (25) वर्षीय पूनमचंद उर्फ पीयूष भाटी पुत्र जगदीश, सूरसागर के कबीर नगर निवासी (22) वर्षीय रामचंद्र उर्फ राेहित पुत्र वासुदेव और सूरसागर बाइपास स्थित पुरानी भाखरीवास निवासी (21) वर्षीय नवीन पुत्र बाबूलाल गहलाेत काे गिरफ्तार किया है। तीनाें आराेपियाें पर पहले भी चेन स्नैचिंग, नकबजनी और मारपीट के आरोप लग चुके हैं।

शहर में स्नैचिंग की दाे और एक असफल घटना के बाद एसपी ने मामले काे गंभीरता से लिया। एडिशनल एसपी डाॅ। तेजपाल सिंह, सीओ सिटी निशांत भारद्वाज और काेतवाली थानाधिकारी गाैतम जैन के निर्देशन में एक टीम गठित की। इसके बाद स्नैचराें तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 20 दिन तक लगातार अलग-अलग जगहाें पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मुखबिराें की भी मदद ली। टीम में एएसआई श्रवण सिंह, हैड कांस्टेबल बलवंताराम, कांस्टेबल महेश, जितेंद्र बागाैरा, विजय व रमेश के अलावा साइबर सेल के कांस्टेबल मगनाराम व याेगेश साथ थे।

ये भी पढ़े :

# की-परफॉर्मेंस इंडेक्स में सभी को पछाड़ अजमेर रेल मंडल रहा अव्वल, अच्छी रही परफॉर्मेंस

# पाली : पारे ने तोडा 11 साल का रिकॉर्ड, अभी से पड़ने लगी मई जैसी गर्मी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com